Sunday, March 24, 2013

SPIRULINA
दिल्ली (ब्यूरो)। संयुक्त राष्ट्र ने 1974 में ही स्पिरूलीना को धरती के लिए ‘भविष्य का सर्वश्रेष्ठ आहार’ घोषित कर दिया था। इस शैवाल में करीब 60 फीसदी प्रोटीन होता है। अब यह साबित भी हो गया है। सही मायने देश में कुपोषण के खिलाफ जंग में वैज्ञान
िकों को ‘स्पिरूलीना’ के रुप में वरदान मिल गया है। स्पिरूलीना हरे-नीले रंग के शैवाल हैं। लैटिन अमेरिकी देशों में माया सभ्यता के दौरान इसे मुख्य भोजन के रुप में इस्तेमाल किया जाता था। ।
भारत में स्पिरूलीना की कैंडी (कुल्फी, चॉकलेट या चिक्की के रूप में) को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित दो हजार आदिवासी बच्चों पर आजमाया गया और इसका सकारात्मक असर देखा गया। इससे वैज्ञानिक उत्साहित हैं। चाइल्ड फंड इंडिया (सीएफआई) के राष्ट्रीय निदेशक डोला महापात्र के अनुसार, अध्ययन के दौरान बच्चों के दो समूह बनाए गए। एक समूह को ‘स्पिरूलीना कैंडी’ दी गई और दूसरे समूह को दैनिक भोजन। नियमित रूप से स्पिरूलीना का सेवन करने वालों की सेहत (कद और वजन) में दूसरे समूह के बच्चों के मुकाबले उत्साहजनक सुधार दिखा। महापात्र के अनुसार अध्ययन से स
्पष्ट है कि स्पिरूलीना के प्रयोग को देश के आदिवासी इलाकों में बड़े पैमाने पर दीर्घ काल के लिए चलाया जाना चाहिए। सीएफआई जल्दी ही ‘स्पिरूलीना’ के प्रयोग का दूसरा चरण उदयपुर (राजस्थान) के आदिवासी इलाकों में करने की तैयारी कर रहा है। जानी-मानी न्यूट्रिशियनिस्ट इशी खोसला कहती हैं कि स्पिरूलीना सुरक्षित, पौष्टिक और सस्ता आहार है। खास तौर पर आदिवासी इलाकों में बहुत कारगर।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने 1974 में ही स्पिरूलीना को धरती के लिए ‘भविष्य का सर्वश्रेष्ठ आहार’ घोषित कर दिया था। इस शैवाल में करीब 60 फीसदी प्रोटीन होता है। 80 और 90 के दशक में नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने अपने प्रयोगों के बाद कहा था कि लंबे समय के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के दौरान अगर भोजन की समस्या से निपटना है, तो स्पिरूलीना मददगार हो सकता है क्योंकि इसे अभियानों के दौरान भी उगाया जा सकता है। यूनिसेफ के अनुसार भारत में चार वर्ष से कम उम्र के 60 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और दुनिया में कुपोषण के शिकार तीन बच्चों में से एक बच्चा भारत का है।

Monday, March 18, 2013

कमाल ...............कमाल……… ...........कमाल ..........
आप लोगों की बेहद मांग पर 1 से 1 4 मार्च वाली प्रोमोशन को 3 1 मार्च तक बढ़ा दिया गया है .......यानी 
                 1 8 0 पी वी +1 5 0 0 यस वी कीजिये और 2 प्रोडक्ट फ्री पाइये .
ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाईट देख सकते हैं ......
company website

कम्पनी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीच लिंक पर क्लिक करें 
samilabs.blogspot.in 

Wednesday, March 13, 2013

खुशखबरी ..........खुश-खबरी ..........खुश-खबरी
आपके लिए शानदार खबर दोस्तों ! गोरखपुर में सामी की फ़्रेञ्चाइजी खुलने के दिन काफी नज़दीक ....
संभवतः 1 7  मार्च के सेमीनार में इसकी घोषणा भी कर दी जायेगी ....तो अब देर नहीं ...अपने आपको अब ज्यादा देर आप सामी से दूर नहीं रख पायेंगें ...
 1 मार्च से 3 1 मई तक समर कूल प्रोमो

for new promotion for summer season click the below


             cool summer promo

Saturday, March 2, 2013

साथियों ! 
      !!!!!!  धमाकेदार प्रमोशन !!!!!!
1 मार्च से 1 4 मार्च तक जो खुद की स्पान्सरिंग से 1 8 0 पी वी (6 रेगुलर किट) या एक हज़ार पांच सौ S V की खुद की खरीद करता है उस के लिए ....
1 आई जी जी और 1 fairness क्रीम गिफ्ट .....

तो ये मौक़ा मत छोडिये .....
हमारी शुभ कामनाएं आपके साथ हैं ....  
सामी डाइरेक्ट के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें 
CLICK ME

Friday, June 8, 2012

साथियों ! सामी डाइरेक्ट की दुनिया में आइये और अपने आने वाले जीवन से रोग और डाक्टर्स को अलविदा कहिये ....